Cyra d Capsule in Hindi


Cyra-d-Capsule-in-Hindi


  • आज हम आपको Cyra D के बारे में जानकारी देंगे। जैसे ये किस बीमारी में काम आती है इसकी कितनी मात्रा लेनी चाहिए कब लेनी चाहिए कैसे लेनी चाहिए और इसको लेते समय क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ये सारी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे। आईए जानते हैं ये दवाई किस बीमारी में काम आती है। 


Cyra D Capsule Uses in Hindi - सायरा डी कैप्सूल के इस्तेमाल हिंदी में


  • मुख्य रूप से Cyra D का उपयोग सीने में जलन, एसिडिटी, मतली, और उल्टी के उपचार में किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल पेट में सूजन पेट में अल्सर और बदहजमी के इलाज में भी किया जाता है। 


Cyra D Capsule Works In Hindi - सायरा डी कैप्सूल कैसे काम करती है


  • तो आइए जानते हैं ये दवाई कैसे काम करती है इस दवा में दो सॉल्ट होते हैं (Rabeprazole, Domperidone) एसिड के सिक्रीशन को कम करता है जिससे एसिडिटी और सीने में जलन कम हो जाती है। डोपामिन का मैकेनिज्म और कैसे काम करती है इसको जानने के लिए पहले हम को डोपामीन के बारे में जानना होगा। 


  • डोपामीन क्या होता है यह एक न्यूरोट्रांसमीटर है जो ब्रेन को सिग्नल देता है दिमाग को सिग्नल देता है कि आपको उल्टी होने वाली है। डोपामीन को ये काम करने से रोक देती है जिससे हम उल्टी और मतली से बच जाते हैं।


Cyra D Capsule Dosage In Hindi - सायरा डी की खुराक हिंदी में


  • तो जानते हैं इस दवा के डोज के बारे में। किसको कितनी मात्रा में लेना चाहिए आम तौर से दिन में इसको एक बार खाने से पहले लिया जाता है लेकिन कुछ मामलों में डॉक्टर के सलाह के अनुसार बीमारी की गंभीरता को देखते हुए दिन में दो बार भी दिया जाता है। इसकी अगर किसी ने इसकी ओवरडोज ले ली है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।



Cyra D Capsule Side Effects In Hindi - सायरा डी के दुष्टप्रभाव हिंदी में


  • तो चलिए जानते हैं इस दवा से होने वाले कुछ दुष्प्रभाव के बारे में। जैसा कि हम जानते हैं सही दवा के कुछ फायदे के साथ साथ कुछ नुकसान भी होते हैं। इसी तरह इस दवा के भी कुछ नुकसान हैं जैसे पेट में दर्द, सर दर्द, चक्कर आना कमज़ोरी, फ़्लू, जैसे लक्षण यानी नाक बहना, छींक आना, बदन भारी होना, बुखार, ठंड लगना, और पसीना आना, आदि। 



Cyra D Capsule Warnings In Hindi - सायरा डी कैप्सूल की कुछ सावधानियाँ हिंदी में


  • आइए जानते हैं इस दवा को लेते समय क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। अगर आप इसको डॉक्टर के सलाह के अनुसार लेते हैं तो ही इसका सेवन सुरक्षित माना जाता है और अगर आपको इससे एलर्जी, है या पहले से कोई लीवर रोग है तो इसको लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। 


Cyra D capsule Substitutes in Hindi - सायरा डी कैप्सूल के विकल्प हिंदी में


  • तो आइए जानते हैं इसके के बारे में। यानि की अगर ये दवा के किसी क़रीबी मेडिकल स्टोर में उपलब्ध ना हो तो इसकी जगह हम कौन-सी मेडिसीन ले सकते हैं। जैसे कि (Pan-D Capsule), (Pantop-D Capsule), (Rabitrol-D Capsule) जैसे कुछ विकल्प मौजूद है।