Flexon Tablet In Hindi

इस दवा का इस्तेमाल सर-दर्द बुख़ार और बदन दर्द में किया जाता है। Flexon टैबलेट में इबूप्रोफेन (Ibuprofen) और (Paracetamol) पैरासिटामोल नामक सॉल्ट पाया जाता है। ये (Aristo Pharmaceutical) कंपनी दुआरा बनाई गई (Pain Killer) टेबलेट है। आपको किसी मेडिकल स्टोर पर मात्र 20 रुपए में मिल जाएंगे।

Flexon-Tablet-In-Hindi

Flexon tablet uses in hindi - फ्लेक्सन टेबलेट के इस्तेमाल


  • इसे बुख़ार, सिरदर्द, मस्कुलर पेन जिसे आप मांसपेशियों का दर्द कहते है।

  • दांत के दर्द, हड्डी टूटने का दर्द, कान का दर्द।

  • मासिक धर्म दर्द जोड़ों का दर्द।

  • अन्य और बदन दर्द पीठ का दर्द।

  • या फिर बोन फ्रेक्चर में दर्द ये समस्या में आप इस टेबलेट के यूज़ कर सकते है।



Flexon tablet contain in hindi - फ्लेक्सन टेबलेट की सामग्री


  • (Ibuprofen) इबूप्रोफेन एक नोन स्ट्रगल एंटी इन्फ्लेमेटरी दवा है जो के शरीर में दर्द के लिए जिम्मेदार prostaglandin के रिलीज को रोकता है जिससे शरीर में होने वाले दर्द से हमें राहत मिल जाती है। 


  • (Paracetamol) पैरासिटामोल एक (Analgesic) यानि के दर्द नाशक और (Anti-Pyretic) यानि के बुख़ार को कम करने वाली दवा है। ये दर्द को दो तरह से कम करती है एक तो पेन थ्रेड को बढ़ाकर दर्द को कम करती है और दूसरे पेन सिग्नल को ब्रेन तक पहुँचने से रोकती है जिससे हमें पेन का एहसास नहीं होता है।


  • बुख़ार को रोकने के लिए ये दिमाग में मौजूद टेम्प्रेचर रेगुलेटिंग सेंटर पर एक्ट करती है जिससे (Blood Flow) पुरे शरीर में बढ़ जाता है और पसीना निकलने लगता है। जिसके परिणामस्वरूप शरीर का तापमान कम हो जाता है।


Flexon Tablet Dosage In Hindi - फ्लेक्सन टेबलेट की खुराक 


आम तौर पर इस दवा की एक टेबलेट दिन में दो से तीन बार खाने के बाद लेनी चाहिए या फिर अपने डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए। अगर किसी ने इस दवा की ओवरडोज ले ली है तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए। 


Flexon Tablet side effects in Hindi - फ्लेक्सन टेबलेट के दुष्टप्रभाव


  • जैसा कि हम जानते हैं हर दवा के कुछ फायदे के साथ साथ कुछ नुकसान भी होते हैं। 

  • इसी तरह इस दवा के भी कुछ नुकसान हैं जैसे कि सीने में जलन, पेट में दर्द, अपच और जी मिच-लाना आदि।

  • कुछ रेयर मामलों में ओवर डोज की वजह से लीवर और किडनी को नुकसान हो सकता है। 


Flexon Tablet Warning in Hindi - फ्लेक्सन टेबलेट की सावधानियाँ 


  • तो आइए जानते हैं इस Flexon Tablet को लेते समय क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए। अगर आप Flexon Tablet  को डॉक्टर की सलाह के अनुसार लेते हैं तो इसका सेवन बिल्कुल सुरक्षित माना जाता है।

  • अगर आपको पहले से किडनी की बीमारी, (Liver) की बीमारी, या पेट का (Ulcer), है तो इस दवा का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।

  • जब तक कि आपको डॉक्टर न बोले इस दवा को बच्चों को न दें। अगर यह दवा ले रहे हैं तो शराब का सेवन बिल्कुल भी न करें। 


Flexon tablet substitutes in hindi - फ्लेक्सन टेबलेट के विकल्प


  • तो आइए जानते हैं Flexon Tablet के कुछ विकल्प के बारे में। अगर ये दवा आपके नज़दीकी मेडिकल स्टोर में उपलब्ध न हो तो इसकी जगह आप कौन सी दवा ले सकते हैं। 


  • जैसे कि कॉम्बिफ्लेम टेबलेट (Combiflam Tablet) इबुजसिक प्लस टेबलेट (Ibugesic plus) फेंसिटा टेबलेट (Fensita Tablet) रेनोफेन टेबलेट (Renofen Tablet) रिलिफ टेबलेट (Relif Tablet)।


Flexon Tablet Interactions In Hindi - फ्लेक्सन टेबलेट के प्रभाव


  • अगर आपको अस्थमा, हाई ब्लडप्रेशर, (Liver Disease) की समस्या से पीड़ित है तो इसकी सूचना डॉक्टर को ज़रूर दें और इस टेबलेट का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह भी ज़रूर लें।

  • गर्भवती महिलाएं और स्तनपान करने वाली महिलाएं फ्लेक्सन टेबलेट का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह ज़रुर लें। 

  • अगर आप पहले से विटामिन की टैब्लेट या फिर कोई अन्य पेनकिलर टैब्लेट ले रहे हों तो इसकी सूचना अपने डॉक्टर को ज़रुर दे। 

  • इसे इस्तेमाल करने से पहले इस्तेमाल के बाद (Alcohol) का प्रयोग न करें। इससे आप किसी भी बिगड़ सकती है। इसे हमेशा डॉक्टर की सलाह से ही लेना चाहिए।