Betnovate N Cream In Hindi


Betnovate-N-Cream-In-Hindi

  • Betnovate N Cream स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स यानि की जो स्किन से जुड़े गंभीर रोग होते हैं उनको ठीक करने में काफी असरदार है। इस दवा का नाम है Betnovate N है जिसको (GSK Pharmaceutical) कंपनी बनाती है जो गंभीर रोगों में होने वाली खुजली, त्वचा का लाल हो जाना, व त्वचा में सूजन आ जाना, आदि को ठीक करने में काफी असरदार है।



Betnovate N cream Uses in Hindi - बेटनोवेट न क्रीम के इस्तेमाल और उपयोग


  • अब बात करते हैं दवा के उपयोग के बारे में। अक्सर त्वचा संबंधित समस्याओं के कारण हमारी त्वचा लाल होने लग जाती है उसमें खुजली होने लग जाती है। यह दवा इन बीमारियों को ठीक करने में काम आती हैं जिनका नाम है एक्जिमा (Eczema), (Sporiasis) डर्मेटाइटिस (Dermatitis) और (Insect Bite) यानि कीड़े का काटना। 



  • अब बात करते हैं एग्जिमा और डर्मेटाइटिस के बारे में। आखिर ये होता क्या है। अभी तक ये नहीं पता चल पाया कि ये होता कैसे है। लेकिन यह माना जाता है कि जब भी हमारे इम्यून सिस्टम यानि की रोग प्रतिरोधक क्षमता से कोई बाहरी सब्सटेंस या कोई केमिकल संपर्क कर जाता है तो हमारी स्किन में खुजली व लाल चकत्ते या रैशेज बनने लग जाते हैं।जिसकी वजह से हमें एक्जिमा और डर्मेटाइटिस की शिकायत हो सकती है। 


  • अब बात करते हैं सोरायसिस के बारे में जो कि एक गंभीर समस्या है। यह तब होती है जब हमारा इम्यून सिस्टम यानि कि हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बिगड़ जाती है जिसकी वजह से हमारी कोशिकाएं एक जगह एकत्रित होने लग जाती है और हमारे स्किन पर रैशेज यानि की लाल चकत्ते होने लग जाते हैं व स्किन में सूजन व खुजली भी होती है। 



Betnovate N cream works - बेटनोवेट न क्रीम कैसे काम करती है


  • अब बात करते हैं यह दवा काम कैसे करती है इस दवा के अंदर दो मेडिसीन सॉल्ट होते हैं पहला है (Betamethasone) जो कि हमारी स्किन में होने वाली सूजन को कम करता है साथ ही साथ जो रोग प्रतिरोधक क्षमता हमारी बिगड़ गई है उसको संतुलित करता है और दूसरा है (Neomycin) जो बैक्टीरिया की ग्रोथ व स्किन में होने वाले संक्रमण को रोकता है। जो अक्सर किसी चोट या घाव से हमें हो जाते हैं। 


Betnovate N cream Dosage In Hindi - बेटनोवेट न क्रीम की खुराक


  • अब बात करते हैं क्रीम तो कैसे इस्तेमाल किया जाए इस क्रीम को आप दिन में दो से तीन बार लगा सकते हैं। 


  • जिस जगह आपको परेशानी है अगर एक हफ्ते के अंदर अंदर आपको कोई सुधार नहीं दिखता है तो आप डॉक्टर की सलाह लीजिए।


  • दो वर्ष से कम आयु के बच्चों में इसका इस्तेमाल ना करें। इस दवा को लगाने से आपको जलन इरिटेशन खुजली व दर्द हो सकता है। 


Betnovate N Cream Warnings In Hindi - बेटनोवेट न क्रीम की सावधानियाँ


  • अब बात करते है इस दवा से जुडी कुछ सावधानियों के बारे में। अगर आपको पिम्पल है या आपको चिकनपॉक्स है और यदि आपको कोई फंगल इन्फेक्शन (Fungal Infection) या कोई दाद है तो इस दवा का उपयोग ना करें। 


  • जो महिलाएं गर्भवती हैं वह स्तनपान कराती हैं। इस दवा का उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें।