Acemiz Plus Tablet In Hindi

Acemiz Plus Tablet In Hindi

  • Acemiz Plus  टैबलेट के बारे इस टैबलेट का मुख्य इस्तेमाल और प्रयोग दर्द की समस्या दूर करने में कैसे है। इस टेबलेट के बारे में और अधिक जानते है ये टैबलेट कैसे काम करती इसका इस्तेमाल कब होती है। (Lupin Company) लुपिन कंपनी की ये 10 टेबिल स्ट्रिप आपको किसी मेडिकल स्टोर पर RS 90 यानी उस से अधिक रुपये में आसानी से मिल जाएंगी। 

Acemiz Plus Tablet Contain In Hindi - असेमीज़ प्लस की सामग्री हिंदी में


  • बात करते है इसमें मौजूद कंटेंट के बारे में। Acemiz Plus में (Aceclofenac and Paracetamol) मौजूद है। इसमें मौजूद (Aceclofenac) यह नॉन स्टेरॉइडल एन्टी इन्फ्लामेट्री की क्लास में आता है। ये शरीर में उन केमिकल मैसेंजर को रोकने का काम करता है जो दर्द और सूजन का कारण बनते (Paracetamol) पैरासिटामॉल ड्रग दिमाग से निकलने वाले उन Chemicals को रोककर काम करता है जो बुखार और दर्द में कारण बनते है।


Acemiz Plus Tablet Uses In Hindi - असेमीज़ प्लस के इस्तेमाल और उपयोग हिंदी में


  • बनते बात करते इस टैबलेट के इस्तेमाल की डॉक्टर इस टेबलेट को किन समस्या में इस्तेमाल करते। इस टैबलेट का उपयोग बदन दर्द की समस्या, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, जिसे हम (मस्क्युलर पेन) कहते जोड़ों का दर्द, मोच, अकड़न, घुटनों में दर्द, कमर दर्द, बुखार, या फिर अन्य किसी भी प्रकार का दर्द दूर करने के लिए डॉक्टर इस टैबलेट का इस्तेमाल करते। 



  • इसे टेबलेट को (Rheumatoid Arthritis) की समस्या दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है अर्थराइटिस मतलब जोड़ों में दर्द और सूजन आने की समस्या। इस टेबलेट को ऑस्टियो अर्थराइटिस की समस्या दूर करने के लिए भी डॉक्टर इस्तेमाल करते है और ऑस्टियो अर्थराइटिस मतलब यह भी एक जोड़ों से संबंधित दर्द होता है। इसमें जोड़ों में दर्द के साथ उनके हिलने, डुलने की गति भी कम हो जाती। 


Acemiz Plus Tablet Dosage In Hindi - असेमीज़

प्लस टेबलेट की खुराक हिंदी में


  • बात करते है इस टैबलेट की खुराक की आप अपनी समस्या बता कर इस टैबलेट का डोज़ अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से ले सकते है। याद रखें दोस्तों इस टैबलेट को हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह से इस्तेमाल कीजिए। बड़ी उम्र के व्यक्ति इस टैबलेट को दिन में दो बार सुबह एक बार और शाम को एक बार खाना खाने के बाद ले सकते है।


Acemiz Plus Tablet Side Effects In Hindi - असेमीज़ प्लस टेबलेट के दुष्ट प्रभाव हिंदी में


  • साइडइफेक्ट इस टैबलेट के इस्तेमाल से होने वाले दुष्परिणाम यदि आपको इस टैबलेट में मौजूद कंटेंट से एलर्जी है तो आपको कुछ साइडइफेक्ट हो सकते है यदि आपको बताए ये कुछ साइडइफेक्ट महसूस हो तो आप तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। इस टैबलेट के इस्तेमाल से आपको एसिडिटी, पेट दर्द, दस्त, मितली, उल्टी, कब्ज, ये कुछ साइडइफेक्ट हो सकते है।


Acemiz Tablet Precautions In Hindi - असेमीज़ प्लस टेबलेट की सावधानियाँ हिंदी में


  • Acemiz Plus टैबलेट को इस्तेमाल करते समय सावधान रहें। अगर आपको टैबलेट के इस्तेमाल से कोई साइड इरेक्टस या फिर आपको इस टैबलेट में मौजूद किसी कंटेंट से एलर्जी हो तो इस टैबलेट का इस्तेमाल न करे। अगर आप पहले से कोई अन्य मेडिसीन या (Pain Killer) टैबलेट ले रहे हो तो उसकी सूचना अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को अवश्य दें। 


  • गर्भवती महिलाएं Acemiz Plus टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य ले। अगर आपको लीवर या फिर किडनी से जुड़ी कोई समस्या हो तो Acemiz Plus टेबिल का इस्तेमाल अपने डॉक्टर के सलाह के अनुसार करें। इस टैबलेट के इस्तेमाल के पहले या इस्तेमाल के बाद एल्कोहल (Alcohol)  का प्रयोग न करें। इससे आपकी स्थिति बिगड़ सकती है।