Neurobion Forte Tablet In Hindi

Neurobion-Forte-Tablet-In-Hindi

  • Neurobion forteTablet विटामिन की कमी को पूरा करती है उससे होने वाले रोगों से आपको बचाती हैं और आपको स्वस्थ और शक्तिशाली बनाने में काफी असरदार हैं  Neurobion forte Tablet को (Merc Pharmaceutical)  कंपनी बनाती है।


Neurobion forte tablet uses in Hindi - न्यूरोबायोंन फोर्ट टैबलेट के इस्तेमाल और उपाय


  • चलिए बात करते सबसे पहले इस दवा के उपयोग के बारे में। इस दवा का उपयोग विटामिन की कमी को दूर करने के लिए जैसे कि विटामिन बी वन (Vitamin B1) विटामिन बी 2 (Vitamin B2) विटामिन बी 3 (Vitamin B3, B5, B6, B9, B12)।


  • विटामिन बी वन, और बी थ्री ये आपके हृदय से जुड़ी समस्या उनको ठीक करने में काफी सहायक हैं साथ ही साथ ये आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी मेंटेन करके रखती हैं और ये आपके शरीर में पूरे टाइम ऊर्जा बनाए रखती हैं। 


  • चलिए अब बात करते हैं विटामिन बी टू यानि की राइबोफ्लेविन के बारे में। यह आपकी आँखों से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने में काफी इम्पोर्टेंट महत्वपूर्ण योगदान देता है। साथ ही साथ आपके थायरॉइड को भी संतुलित करता है।


  • अब बात करते हैं विटामिन बी 6 के बारे में। विटमिन बेसिक्स आपकी नसों को आराम देता यानी जो आपकी नसों में दर्द होता है खासकर डायबटीज़ में उसको आराम देने उसको ठीक करने में मदद करता है उसमें राहत हो जाता है ताकि आपकी नसों को आराम रहे। 


  • अब बात करते हैं विटामिन बी 9 के बारे में। यानि नियंत्रित फोलिक एसिड जो एनी-मिया यानि की खून की कमी को पूरा करता है यानि की आपके शरीर में जो खून की कमी हो रखी है उसका पूरा करता है। खासकर प्रेग्नेंसी के टाइम औरतों को खून की कमी हो जाती है तो उनके लिए फोलिक एसिड बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है। 


  • अब बात करते विटामिन बी 12 के बारे में जो Cells का महत्पूर्ण स्ट्रक्चर होता है RNA और DNA उनको मेनटेन करता है उनको बनाता है जिससे कि आपका cell रिपेयर हो सके और आपकी एनर्जी प्रोड्यूस हो सके। यानि की ऊर्जा का संचार बना रहे पूरे शरीर के अंदर।


  • बात करते है विटामिन सी के बारे में जो मसूड़ों की कोई समस्या जिसमें आपके मसूड़ों से खून आना या आपके मसूड़े छिले हुए हैं या और भी अन्य प्रकार के कारण हो सकते हैं जैसे कि आपके दाँतों का टूट-ना भी इसमें शामिल हो सकता है। ये उसको में ठीक करने में काफी असरदार है।


Neurobion forte tablet dosage in hindi - न्यूरोबियोन फ़ोर्ट की खुराक


  • बात करते इस दवा की खुराक के बारे में। इसकी एक टैब्लेट दिन में एक बार खाना खाने के बाद लेनी चाहिए और अगर आप कोई और सप्लिमेंट लेते हैं तो कृपया करके डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें। 


  • इस दवाई को लेने से पहले क्योंकि उस सप्लीमेंट में भी ये विटामिन्स हो सकते हैं जिससे कि आपकी जो डोज है वो डबल हो जाएगी और ओवरडोज होने का खतरा होगा। 


  • जिससे कि कुछ साइडइफेक्ट हो सकते हैं जैसे कि आपके सर में दर्द हो सकता है या आपको लूज मोशन ला सकते हैं। 


Neurobion forte tablet warnings in hindi - न्यूरोबियोन फोर्ट टेबलेट की सावधानियाँ


  • तो चलिए बात करते हैं दवा से जुड़े सावधानियाँ के बारे में। वैसे तो दवा पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन अगर आपको कोई एलर्जिक रिएक्शन होता है किसी विटामिन से तो कृपया करके इस दवा का उपयोग डॉक्टर की सलाह से ही करें क्योंकि एलर्जिक रिएक्शन में आपकी स्किन पर रैशेज हो सकते हैं जो कि काफी गंभीर भी हो सकते हैं।