Betnovate C cream in Hindi

Betnovate-C-cream-in-Hindi

  • इस दवा का नाम है Betnovate C cream जिसको (GSK Pharmaceuticals) कंपनी बनाती है। यह दवा त्वचा से जुड़े गंभीर रोग यानि की (psoriasis, Eczema) और Dermatitis को ठीक करने में काफी उपयोगी है। साथ ही साथ आपकी जिल्द पर जो Rashes पड़ जाते हैं या खुजली होने लगती है यह दवा उनको ठीक करने में काफी असरदार है।


Betnovate C cream uses in Hindi - बेटनोवेट सी क्रीम के उपयोग और इस्तेमाल


  • Psoriasis एक गंभीर समस्या है जोकि हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता के खराब हो जाने से होता है जिसमें कि हमारी कोशिका एक जगह एकत्रित होने लग जाती है और उस जगह रेड पैचेस पड़ने लग जाते हैं। 


  • एग्जिमा और डर्मेटाइटिस आखिर ये होता क्यों है और कैसे हो जाता है। यह भी हमारे इम्यून सिस्टम यानि की रोग प्रतिरोधक क्षमता के खराब हो जाने से होता है। जब हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता किसी भारी Chemical  से जुड़ जाती है तो उसको ज्यादा ही रिस्पॉन्स देती है जिसकी वजह से हमें यह समस्या होने लगती है और इसकी वजह से हमारी जिल्द पर Itching or Rashes पड़ने लग जाते हैं तो यह दवा उसको ठीक करने में भी काफी असरदार है। 


Betnovate c cream works - बेटनोवेट सी क्रीम किस तरह काम करती है


  • इस दवा के अंदर दो Medicinal salts होते हैं। पहला (Betamethasone) दूसरा (Clioquinol)। इनके अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी एंटी बैक्टीरियल और इम्यूनो प्रोपर्टीज होती हैं यानि कि जो आपके शरीर में सूजन हो रही है या जो घाव उभर के आते हैं आपके इम्यून सिस्टम के बिगड़ जाने से इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता के बिगड़ जाने से तो ये उसको कंट्रोल करके ही उसको ठीक करती हैं 


  • साथ ही साथ जो बैक्टेरिया या माइक्रोब्स उन घाव में आ जाते हैं और उनकी वजह से जो इन्फेक्शन बढ़ता है तो ये दवा उसको भी कंट्रोल करती हैं यानि की उसको भी कंट्रोल में लेकर आती है और साथ ही साथ जब आपको कोई दर्द वगैरह हो होता है उस जगह ये दवा उसको भी कम कर देती है। 


Betnovate c dosage in hindi 


बेटनोवेट सी क्रीम को कैसे इस्तेमाल किया जाए?


  • इस क्रीम को दिन में एक से दो बार लगाएँ। प्रभावित क्षेत्र पर एक वर्ष से कम आयु के बच्चों में इसका इस्तेमाल बिल्कुल ना करें और इस क्रीम को आप चार हफ्तों तक लगा सकते हैं। 


Betnovate c side effects in hindi - बेटनोवेट सी के दुष्टप्रभाव


  • इस दवा को आप जिस स्थान पर लगाए जाने पर भविष्य में आपको इरिटेशन खुजली व जलन हो सकती है। 


  • अगर आप इस दवा का उपयोग ज्यादा देर तक करें या ज्यादा दिनों तक कर रहे हैं तो आपकी त्वचा पतली हो सकती है। वहां रैशेज व अन्य ऐसे मुश्किलात हो सकती हैं। 


  • अगर आपको ऐसा कोई साइन दिखे तो उसको डॉक्टर से ज़रूर शेयर करें क्योंकि ये गंभीर हो सकता है। 


Betnovate c creams warnings in hindi - बेटनोवेट सी क्रीम की सावधानियाँ


  • इस दवा को आप पिम्पल पर बिल्कुल ना लगाएँ क्योंकि ये उसकी कंडीशन को और खराब कर सकता है और साथ ही साथ अगर आपको कोई स्किन इन्फेक्शन है तो डॉक्टर की सलाह से इसका उपयोग करे।


  • अगर आप प्रेग्नेंट और ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं तो डॉक्टर की सलाह से इस दवा का उपयोग करें।