Betnesol tablet in hindi
- दोस्तों आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे Betnesol Tablet टेबलेट के बारे में क्या है इसके फायदे। किस तरह से इसका इस्तेमाल किया जाता है इसके साइड इफेक्ट क्या है। इसके डोज क्या है इसकी प्राइस क्या है और इसका कंपोजिशन क्या है।
- Betnesol Tablet टेबलेट है जो कि दोस्तों (GSK Pharmaceutical) फार्मा द्वारा इस प्रोडक्ट को मार्केट में बेचा जाता है और दोस्तो ये 20 टैबलेट के एक स्ट्रिप में आता है जिसकी प्राइज की बात करें तो ये आपको 11 रुपए 70 पैसे में इसलिए किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाता है।
Betnesol Tablet Composition
- बात करें तो इसकी कंपोजिशन की तो दोस्तों इसमें (Betamethasone sodium phosphate) इसमें 0.5MG मिला हुआ है और दोस्तों Betnesol जो टेबलेट है ये एक स्टेरॉयड है जो तमाम तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए डॉक्टर इसे प्रिस्क्राइब करते हैं।
- दोस्तो स्टेरॉयड एक ऐसी चीज होती है जो किसी भी समस्या को बहुत ही जल्दी ठीक करने में मदद करती है।
Betnesol tablet uses in hindi - बेटनेसोल टेबलेट के इस्तेमाल और उपयोग हिंदी में
- दोस्तो Betnesol tablet का इस्तेमाल सूखी खांसी, निमोनिया, दमा की समस्याओं में इसका इस्तेमाल किया जाता है। साथी दोस्तो आप इसे स्किन इन्फेक्शन को भी दूर करने के लिए भी Betnesol tablet का इस्तेमाल किया जाता है।
- साथ ही दोस्तों ये जो टेबलेट है ये अर्थराइटिस यानी कि गठिया की समस्या को भी दूर करने के लिए Betnesol Tablet का इस्तेमाल किया जाता है। साथी दोस्तों अगर आपके बॉडी में कहीं सूजन है दर्द हो रहा है तो दोस्तो इस तरह की समस्याओं को भी दूर करने के लिए भी Betnesol Tablet का इस्तेमाल किया जाता है।
- दोस्तों मैं बता दूं अगर किसी को खांसी बहुत ज्यादा आ रही है और वो बहुत अच्छे एंटीबायोटिक ले रहा है या बहुत ही अच्छे cough syrup पी रहा है फिर भी उसकी खांसी जो है ठीक नहीं हो रही है। सर्दी जुकाम सही नहीं हो रहा है। काफी लंबे समय से परेशान है।
- तो उस कंडीशन में अगर उस तरह का व्यक्ति अगर Betnesol Tablet को डॉक्टर से सलाह लेकर इस्तेमाल करता है तो काफी अच्छा बेटर रिजल्ट मिलता है। साथ ही पीलिया जैसी समस्या को भी खत्म करने में यह काफी मदद करता है।
- इसे कभी भी अपने मन से इस्तेमाल ना करें। इसे डॉक्टर की देखरेख में और डॉक्टर की सलाह से ही इसका इस्तेमाल करें क्योंकि डॉक्टर ही आपको बताया कितने दिन तक इस्तेमाल करना होता है और कैसे इसको बंद करना होता है।
Betnesol tablet dosage in hindi - बेटनेसोल टेबलेट की खुराक हिंदी में
- दोस्तो ये एडल्ट के लिए आता है जबकि बच्चों के लिए इसका सीरप और ड्रॉप मार्केट में उपलब्ध है। दोस्तो बड़े लोगों में इसका जो डोज है एक एक गोली सुबह शाम खाना खाने के बाद लिया जाता है। दोस्तो स्टेरॉयड को कभी भी लॉन्ग टाइम ना इस्तेमाल करें।
- आपके डॉक्टर कितने दिन तक बोले हैं उतने ही दिन तक आप स्टेरॉयड का इस्तेमाल करें। अपने मन से कभी भी स्टेरॉयड का इस्तेमाल ना करें क्योंकि दोस्तों अगर आप इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके लीवर और किडनी पर काफी गहरा असर डालता है।
Betnesol tablet side effects in hindi - बेटनेसोल टेबलेट के दुष्टप्रभाव हिंदी में
- दोस्तों बात करें इसके साइड इफेक्ट की तो दोस्तों इसे अगर लॉन्ग टाइम लिया जाए तो स्किन पर स्वेलिंग आ जाती है। साथी दोस्तों थकान मालूम होना। कमजोरी फील होना सांस फूलना तो दोस्तो इस तरह की समस्याएं होती हैं। इसके कुछ इस तरह के साइड इफेक्ट दिखते हैं तो दोस्तों इसे कभी भी लॉन्ग टाइम न लें।
- अगर आप लंबे टाइम तक लेते हैं तो आपका वज़न भी कुछ बढ़ सकता है बॉडी में सूजन आ सकती है तो दोस्तो इस तरह के इसके साइड इफेक्ट देखे जाते हैं।
0 Comments