Dexona tablet in Hindi

Dexona-tablet-in-hindi

 

  • दोस्तो आज इस आर्टिकल में हम संपूर्ण जानकारी आपको देंगे Dexona Tablet टेबलेट के बारे में दोस्तों मैं बताऊंगा Dexona Tablet टेबलेट के ढेर सारे फायदे के बारे में। इसके कंपोजिशन के बारे में इसकी प्राइस क्या होती है इसके साइड इफेक्ट क्या होते हैं। इसके डोज क्या होते हैं और इस टैबलेट का सबसे ज्यादा गलत इस्तेमाल कहां किया जाता है। 


  • Dexona Tablet टेबलेट जो कि (zydus healthcare) कंपनी द्वारा इस प्रोडक्ट को मार्केट में बेचा जाता है। Dexona Tablet टैबलेट 10 टेबलेट के एक स्ट्रिप में आता है जिसकी प्राइस की बात करें तो 6 रुपए 38 पैसे का यह टैबलेट पड़ता है और ये ये टेबलेट आपको हर मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाता है।


Dexona Tablet Composition



  • दोस्तों इस टेबलेट के कंपोजिशन पर नजर डालें तो इसमें (Dexamethasone 5 MG) डाला गया है। 


Dexona Tablet uses in hindi - डेकजोना टेबलेट के इस्तेमाल और उपयोग हिंदी में


  • दोस्तो Dexona Tablet एक स्टेरॉयड टेबलेट है जो कि तमाम तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Dexona Tablet टैबलेट का इस्तेमाल सूखी खांसी में या फिर गीली वाली खांसी की शिकायत हो उसमें या फिर निमोनिया में या अस्थमा की समस्या में इस टेबलेट का इस्तेमाल किया जाता है।


  • लेकिन दोस्तों इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह ले लें क्योंकि दोस्तो जितना अच्छा ये काम करता है उतने ही ज्यादा इसके साइड इफेक्ट भी देखे गए हैं। दोस्तों जब कोई दवा अच्छी तरह से वर्क नहीं करता तो उस कंडीशन में भी Dexona Tablet टेबलेट का इस्तेमाल किया जाता है। 


  • दोस्तो जैसे मैंने बताया सूखी खांसी निमोनिया अस्थमा या सांस से संबंधित अन्य समस्याओं को दूर। करने के लिए इस Dexona Tablet टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता है। 


  • साथी दोस्तो अगर किसी को स्किन इन्फेक्शन है जैसे कि दाद खाज खुजली दिनों लंबे समय से है जो कि जल्दी ठीक नहीं हो रहा है तो दोस्तों इस कंडीशन में भी दाद खाज खुजली दाना या इस स्कीम के अन्य विकारों को दूर करने के लिए भी Dexona Tablet टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता है। 


  • साथी दोस्तो अगर बॉडी में कहीं सूजन है उस तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए साथी दोस्तो ज्वाइंट में अगर दर्द होता हो तो उस कंडीशन में भी इस टेबलेट का इस्तेमाल किया जाता है। दोस्तो इसका सबसे ज्यादा गलत इस्तेमाल लोग वजन बढ़ाने के लिए भूख बढ़ाने के लिए इस टेबलेट का इस्तमाल करते हैं। 


  • लेकिन दोस्तो ये प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है यानी कि डॉक्टर के पर्ची से ही आप इस टैबलेट को खरीद के इस्तमाल कर सकते हैं। यानि  डॉक्टर की देख रेख में ही आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करें तो आपके लिए बेहतर होगा। 


  • लेकिन दोस्तो जैसे जैसे इसे आप लंबे समय तक इस्तमाल करेंगे उसके बाद ये आपके बॉडी को ढेर सारे साइड इफेक्ट देने लगता है जैसे कि गुर्दे का ख़राब हो सकता है। किडनी मतलब किडनी पर इफेक्ट डाल सकता है या फिर लिवर को डैमेज कर सकता है। 



Dexona Tablet side effects in hindi - डेकजोना टेबलेट के दुष्टप्रभाव हिंदी में



  • दोस्तो Dexona Tablet टेबलेट अगर आप दो दिन चार दिन पांच दिन या दस दिन इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके बॉडी पे ज्यादा साइड इफेक्ट नहीं देता। दोस्तों जब आप इसको लगातार इस्तेमाल करने लगेंगे तो इसे छोड़ना भी काफी मुश्किल होता है और जैसे ही आप छोड़ते हैं वैसे ही आपकी बॉडी पहले की तरह हो जाती है आपके बॉडी अगर फूली रति इसके खाने से वो पिचक जाता है। 


  • साथ ही दोस्तों आपके फेस पर तरह तरह के दाने पिम्पल्स एक्ने वगैरह निकलने लगते हैं और आपकी भूख भी खत्म हो जाती है आपकी पावर भी कमजोर हो जाती है। साथ ही दोस्तो आपका सेहत पहले से कई गुना खराब हो जाता है। 


Dexona Tablet Dosage in hindi - डेकजोना टेबलेट की खुराक हिंदी में


  • दोस्तों बात करें टेक सोना टैबलेट के डोज की तो इसे दोस्तों एक एक गोली सुबह शाम खाना होता है खाना खाने के बाद जो कि एडल्ट डोज होता है। साथी Dexona syrup सिरप और ड्रॉप भी मार्केट में उपलब्ध है। बच्चों के लिए।