Metal spas tablet in Hindi

Meftal-spas-tablet-in-hindi

  • दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Meftal spas tablet टैबलेट के बारे में। हम बताएंगे इसके ढेर सारे फायदे के बारे में। इसके कंपोजिशन के बारे में और उसे किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है और इसे कौन से लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। बात करें दोस्तों Meftal spas tablet की और इस टैबलेट की कंपनी के बारे में तो दोस्तो ये (Blue cross private company) द्वारा इस प्रोडक्ट को मार्केट में बेचा जाता है। 


Meftal spas tablet composition



  • बात करें दोस्तों Meftal spas tablet टैबलेट के कंपोजीशन के बारे में तो दोस्तो इसमें मैं (Mefenamic 500MG) और (Dicyclomine Hydrochloride) साल्ट इसमें डाला गया है। 


Meftal spas tablet uses in hindi - मेफ्टल सपास टेबलेट के इस्तेमाल और उपयोग हिंदी में


  • दोस्तों अगर आपके पेट में बहुत ज्यादा भयंकर दर्द होता हो जैसे कि पथरी की वजह से दर्द होता हो या दोस्तों आपके पेट में कोई इन्फेक्शन होने की वजह से दर्द होता हो। दोस्तो आप कुछ उल्टा सीधा खा लिया है जिसकी वजह से आपके पेट में गैस बनने ज्यादा अधिक गैस बनने की वजह से पेट में दर्द होता हो तो दोस्तों इस कंडीशन में आप Meftal Spas tablet टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।


  • दोस्तो ये एक बहुत ही फेमस प्रोडक्ट है और ज्यादातर डॉक्टर इसे प्रिस्क्राइब करते हैं जैसे कि इसके पैक पर लिखा है डबल स्ट्रेंथ ऑफ पावरफुल रिलीफ। यानी की ये हमारे किसी भी समस्या को पेट के दर्द की समस्या को बहुत ही पावरफुल तरीके से आराम पहुंचाता है। 


  • दोस्तो ये पथरी के दर्द से छुटकारा दिलाता है साथ में अगर हमारे लीवर में किसी तरह की सूजन होने की वजह से दर्द होता हो या दोस्तों फिर हमारे आँतों में कुछ गड़बड़ी होने की वजह से दर्द होता हो तो दोस्तो उन कंडीशन में इस Meftal Spas tablet टेबलेट का इस्तमाल किया जाता है। 


  • साथ ही दोस्तों अगर हमें लूज मोशन की शिकायत होती है तो बहुत से लोगों में देखा जाता है कि लूज मोशन के दौरान  पेट में दर्द स्टार्ट हो जाता है। साथ ही दोस्तो कुछ लोगों के पेट में आग जैसे कि उन्हें पेचिस होने की वजह से पेट में ऐंठन और मरोड़ स्टार्ट हो जाता है। तो दोस्तों इस कंडीशन में Meftal Spas tablet टैबलेट को दिया जाता है। 


  • प्रेग्नेंसी के दर्द में भी इस टैबलेट को दे सकते हैं लेकिन दोस्तों प्रेग्नेंसी के दर्द में ये ज्यादा सेफ नहीं होता। इसलिए दोस्तों इसे डॉक्टर लोग कम प्रिस्क्राइब करते हैं साथ ही दोस्तो महिलाओं का जो पीरियड आता है यानी कि पीरियड के दौरान बहुत से महिलाओं के पेट में दर्द होने लगता है।


  • दर्द इतना ज्यादा होता है कि महिलाएं परेशान हो जाती हैं और बहुत से महिलाएं रोने लगती हैं। तो दोस्तों में Meftal spas tablet  टैबलेट को आप महिलाओं के जो पीरियड्स के दर्द से भी छुटकारा दिलाने में काफी मदद करता है। 


Who can use Meftal spas tablet in hindi - मेफ्टल सपास टेबलेट को कोन इस्तेमाल कर सकता है हिंदी में



  • इस टैबलेट को कौन से लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इस्तमाल करने का तरीका क्या है तो दोस्तो ये एडल्ट के लिए आता है यानि की खासतौर से बड़े लोगों में चलाया जाता है। महिला हो या पुरुष दोनों लोगों को अगर पेट में किसी वजह से दर्द हो तो उस कंडीशन में इस Meftal spas tablet टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 


Meftal spas tablet Dosage in hindi - मेफ्टल सपास टेबलेट की खुराक हिंदी में



  • दोस्तो डोज की बात करें तो इस टेबलेट को एक एक टैबलेट सुबह इंसान खाना खाने के बाद दिया जाता है। साथ ही दोस्तों अगर आप Meftal spas tablet टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं  इसके साथ अगर आप कोई अच्छी गैस की टेबलेट इस्तेमाल करते हैं तो आपको और बेहतर रिजल्ट मिलता है। 


  • साथ ही दोस्तों अगर आप Meftal spas tablet टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ चीजों से परहेज करना बेहद जरूरी हो जाता है जैसे कि तली भुनी चीजों से परहेज करना है। ज्यादा मसालेदार चीजों का इस्तेमाल नहीं करना है। हल्के भोजन ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। 


Meftal spas tablet side effects in hindi - मेफ्टल सपास टेबलेट के दुष्टप्रभाव हिंदी में


  • Meftal spas tablet के कुछ साइड इफेक्ट्स भी है जैसे इसका इस्तेमाल करने के बाद आपका मुंह सूखा हो जाता है, कब्ज़ की शिकायत हो सकती है, पेट मे गैस होना, लाल चकते आना जैसी समस्या होती है।