Betadine ointment in hindi


Betadine-ointment-in-hindi

  • दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम (Betadine Ointment) के बारे में जानेंगे। इसका यूज क्या है इसको लगाने का सही तरीका क्या है क्या-क्या सावधानी रखनी पड़ती है इसकी लागत समय और इसका मैकेनिज्म एक्शन और सभी बातें ये रंग में पीली होती इसलिए कई लोग इसे पीले रंग वाली दवा भी कहते हैं। इसका प्रयोग फर्स्ट एड से लगाकर ट्रीटमेंट दोनों में किया जाता है। 


  • दोस्तो मेडिकल स्टोर पर ये जो दवाएं अपने जेनरिक में (Cipladine) नाम से या अपने ब्रांड नेम जैसे (Betadine) से मौजूद ये क्रीम और 10 ग्राम से लगाकर 20 ग्राम तक की पैकिंग में अवेलेबल है और जो सोल्यूशन  इसका वो 500ml की पैकिंग में है povidone iodine की यूस के बारे में डिटेल से बात करते है।



Betadine Ointment uses in hindi - बेतादीन ऑइंटमेंट के उपयोग और इस्तेमाल हिंदी में


  • ये एक एंटीसेप्टिक क्रीम है। ये स्किन में हुए इन्फेक्शन को खत्म करता इन्फेक्शन को होने से रोकता है। इसका प्रयोग चोट लगने पर या घाव होने पर किया जाता है। इसका प्रयोग छोटे घावों, इंज्युरी, पर या बड़े घाव पर भी किया जाता है। यह घाव पर Germs को पनपने से रोकता है।


  • जो घाव में इन्फेक्शन का दर्द होता है उनको रोकता है और यदि कोई घाव गहरा है तो उसमें Germs हो रहे उनको मार देता और घाव को ठीक करता है।


  • Betadine ointment को फर्स्ट एड बॉक्स में प्राथमिकता के रूप में रखा जाता है और कोई आवश्यक ऑपरेशनों या अपने शरीर पर कोई कट लगाना हो तो उससे पहले उसको साफ किया जाता है जिससे कि इस ऑपरेशन के दौरान या ऑपरेशन के बाद में किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन होने का खतरा नहीं रहता। 


  • BETADINE OINTMENT सभी प्रकार के इन्फेक्शन चाहे भले हो बैक्टीरियल हो फंगस के कारण हो या वायरस के कारणों सभी को ठीक करने के लिए काम में लिया जाता है और यदि कोई इंसान को स्किन पर छाले हो गये या स्किन जल गई है और साथ ही कई बार कट गया है। 


  • इन सभी को ठीक करने के लिए BETADINE OINTMETको लगाया जाता है और कोई व्यक्ति है जिसको खेलते समय या कोई भी कार्य करते समय गिरने से थोड़ी सी खरोच यया छोटी खरोच लगी तो उस समय भी आप BETADINE OINTMENT का प्रयोग कर सकते हैं। 



दोस्तों यूज के बारे में सब जानते हैं इसका प्रयोग में लाने का सही तरीका क्या है।


How to apply Betadine ointment in hindi


  • इसको लगाने से पहले आप जो अफेक्टेड या जिस जगह में आपको कट लगा है उसे अच्छी तरह से साफ करें और उसे सुखा लें। बाद में इस क्रीम को लगाएं। Betadine ointment को चोट पर तुरंत लगाने या थोड़े समय में लगाने पर ये बहुत अच्छा रिजल्ट देती है। 


  • इसको सामान्यतः दिन में दो दो बार प्रयोग में लाया जाता है और घाव बहुत ही ज्यादा इन्फेक्टेड है तो आपके डॉक्टर या फार्मासिस्ट के बताए अनुसार आप इसका प्रयोग करें। 



Betadine ointment precaution in hindi - बेतादीन ऑइंटमेंट की सावधानियाँ हिंदी में


  • आपको कुछ सावधानियां हैं जो Betadine ointment लगाते समय आपको रखनी होती है पहले से यदि कोई पेशेंट जो povidone iodine से एलर्जिक है तो उसे इस क्रीम को प्रयोग में नहीं लेना चाहिए। साथ ही कोई लेडी है जो उसकी प्रेगनेंसी में अभी कंप्लीट नहीं हुए मतलब आठ महीने प्रेगनेंसी के पूरे नहीं हुए हैं तो उसे भी povidone iodine डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन में डॉक्टर की सलाह से नहीं प्रयोग में लाना चाहिए।


Betadine ointment side effects in hindi - बेतादीन ऑइंटमेंट के दुष्टप्रभाव हिंदी में


  • स्किन शुरू सेंसिटिविटी हो जाएगा। स्किन पर खुजली सी लगेगी जख्म पर जलन होने लग जाएगी निशान से लग जाएंगे। साथ ही ब्लड में जो एसिड का लेवल है वह बढ़ सकता है ये। और इनके अलावा कोई भी अनवांटेड साइड इफेक्ट्स आपको मिले परियोजनाएं  तो तुरंत ही दवा का प्रयोग बंद करें और अपने डॉक्टर से मिलें।