Vomikind MD4 Tablet In Hindi

Vomikind-MD4-Tablet-In-Hindi

  • हम बात करेंगे Vomikind MD4 टैबलेट के बारे में इस टैबलेट का मुख्य उपयोग उल्टी, और मतली, की समस्या दूर करने में किया जाता है आइए इस टैबलेट के बारे में और अधिक विस्तार जानते है। ये टेबलेट कैसे काम करती इसका इस्तेमाल और इस टेबलेट को लेने से क्या साइड इफेक्ट इस टेबलेट से जुड़े सभी सवाल के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।


Vomikind MD4 Tablet Manufacturing In Hindi - वोमिकाइंड मड 4 टेबलेट की रचना हिंदी में


  • Vomikind MD4 टेबलेट (Mankind pharmaceutical) मैनकाइंड फ़ार्म कंपनी की ये 10 टैबलेट की स्ट्रीप आपको किसी मेडिकल स्टोर पर 40 या उस से अधिक रुपए में आसानी से मिल जाएगी बात करते है इसमें मौजूद कंटेंट के बारे में।


Vomikind MD4 Tablet Contain In Hindi - वोमिकाइंड मड 4 टेबलेट के मिक्षरण हिंदी में


  • Vomikind MD4 टेबलेट में मौजूद है (Ondansetron) यह ड्रग एक एंटी एमेटिक ड्रग की क्लास में आता है। ये ब्रेन में सेरोटोनिन की क्रिया को रोकने का काम करता है जिससे उल्टी और मतली आने की समस्या बंद होते।



Vomikind MD4 Tablet Uses in Hindi - वोमिकाइंड मड 4 टेबलेट के उपयोग और इस्तेमाल हिंदी में


  • बात करते इस टैबलेट की इस्तेमाल डॉक्टर किन समस्या में इस्तेमाल करते है इस टैबलेट का उपयोग उल्टी, मतली की समस्या दूर करने में प्रयोग करते है उल्टी करने की समस्या दूर करने में जी मिचलाने की समस्या दूर करने में इसके अलावा जो पेशेंट्स कैंसर से पीड़ित होते है। 


  • उनके इलाज के लिए डॉक्टर कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी का उपयोग करके कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी के इलाज के बाद कई कैंसर पेशेंट्स को इस शिकायत दूर करने के लिए भी डॉक्टर इस टैबलेट का इस्तेमाल करते है।


Vomikind MD4 Tablet Dose In Hindi - वोमिकाइंड मड 4 टेबलेट खुराक हिंदी में


  • आप अपनी समस्या बता कर इस टैबलेट का डोज अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से पूछे। याद रखें दोस्तों इस टैबलेट को हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह से इस्तेमाल कीजिए। जैसे कि अडल्ट ये टैबलेट दिन में दो बार सुबह एक बार और शाम को एक बार एक निश्चित समय पर ले सकते है।


Vomikind MD4 Tablet Side Effects In Hindi - वोमिकाइंड मड 4 टेबलेट के दुष्ट प्रभाव


  • इस टैबलेट के इस्तेमाल से होने वाले दुष्परिणाम यदि आपको इस टैबलेट में मौजूद कंटेंट से एलर्जी है तो आपको बता दें कि कुछ साइड इफेक्ट हो सकते यदि आपको कुछ साइड इफेक्ट महसूस हो तो आप तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। 


  • इस टैबलेट के इस्तेमाल से आपको सिरदर्द, कब्ज, अपचन, लो ब्लड प्रेशर होना, पेट दर्द जैसे साइड इफेक्ट हो सकते हैं।


 

Vomikind MD4 Tablet Precautions In Hindi - वोमिकाइंड मड 4 टेबलेट की सावधानियाँ हिंदी में


  • इस टैबलेट की खोज करते समय सावधान। अगर आपको इस टैबलेट के इस्तेमाल से कोई साइड इफेक्ट होता है या फिर आपको टैबलेट में मौजूद कंटेंट से एलर्जी है तो इस टैबलेट का इस्तेमाल न करें। अगर आप पहले से कोई अन्य टेबलेट या मेडिसीन ले रहे हो तो उसकी सूचना अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को अवश्य दें। 


  • अगर आपको लीवर से जुड़ी कोई समस्या हो तो आप इस टैबलेट का इस्तेमाल अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही कीजिए। गर्भवती महिलाएं यह टैबलेट अपने डॉक्टर के सलाह के अनुसार लें। इस टैबलेट के इस्तेमाल के पहले या इस्तेमाल के बाद अल्कोहल का प्रयोग न करें इससे आपकी स्थिति बिगड़ सकती।