कालपोल Calpol 250 MG syrup In Hindi

Calpol-250-MG-syrup-in-Hindi

  • दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में Calpol 250 एमजी सिरप के बारे में बात करेंगे कि क्या है इसके फायदे। किस तरह से कालपोल 250 का यूज करना है क्या इसकी प्राइस और इसे हम कहां से खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं ये सारी बातें इस आर्टिकल में। 


  • Calpol 250 सिरप ये 60 मील का सिरप है जिसकी प्राइज हमें 38 रुपए देने पड़ती है। बात करें कंपनी की तो  ये (GSK Pharmaceutical) द्वारा इस प्रोडक्ट को बनाया जाता है। GSK फार्मा जो है काफी अच्छी कंपनी है और ये Calpol 250 MG जो प्रोडक्ट है काफी फेमस है और डॉक्टर लोग भी इसे बहुत ज्यादा प्रिस्क्राइब करते हैं।


चलिए जान लेते हैं इसके कंपोजिशन के बारे में


  • Calpol 250 एमजी जो सस्पेंशन है। इसमें आपको पैरासिटामाल ढाई सौ एमजी मिलता है। 


चलिए जान लेते हैं Calpol 250 एमजी सिरप के फायदे के बारे में।


  • देखिए अगर बच्चों को वायरल फीवर हो या फिर टाइफाइड का फीवर हो या फिर मलेरिया का फीवर हो उस कंडीशन में पैरासिटामोल का रिस्पॉन्स अच्छा होता है या फिर मान लीजिए कि बच्चों को बॉडी में कहीं भी दर्द हो जैसे कि हाथ या पैरों में दर्द होना, सिर में दर्द होना, या फिर कमर में दर्द होना, या फिर आंखों में दर्द होना, या फिर कान में दर्द होना, तो इस तरह के दर्द से भी ये काफी हद तक छुटकारा दिलाता है।


  • ये दवा फीवर जैसी गंभीर समस्याओं को चुटकियों में ठीक कर देते हैं यह मान लीजिए कि बच्चों को कहीं चोट वगैरह लग जा रही है। जिस दिन चोट लगने की वजह से उनके यहां चोट लगी है वहां  सूजन वगैरह हो जा रहे हैं तो उस तरह की सूजन में भी हल्का फुल्का काम करता है।


Calpol 250 एमजी की खुराक


  • इसका जो डोज 250 एमजी है जबकि आपको Calpol 125 एमजी में भी मिल जाता है। ड्राफ्ट के रूप में भी मिल जाता है लेकिन जो मैं बात कर रहा हु Calpol 250 एमजी सस्पेंशन है तो इसका यूज ज्यादातर 4 साल से ऊपर के बच्चों में किया जाता है जैसे कि मान लीजिए कि अगर  4 या 5 साल का बच्चा है तो उसे हम दिन भर में ये दवा तीन बार दे सकते हैं।


Calpol 250 एमजी सिरप के दुष्प्रभाव


  • बात करें इसके साइड इफेक्ट के तो Calpol 250 एमजी सिरप साइड इफेक्ट बहुत ही कम देता है। जिन बच्चों को अगर सूट नहीं करता तो उन्हें कुछ रिएक्शन भी हो जाते हैं जैसे कि स्क्रीन का फूल जाना। चेहरे पे सूजन आ जाना या बॉडी पे रेडनेस पड़ जाना या लाल चकत्ते उभर आना ये पूरे बॉडी में खुजलाहट होना या अगर हम पैरासिटामाल को लंबे टाइम तक पिलाते हैं तो Liver पर भी इसका बहुत ज्यादा असर पड़ता है।


  • लीवर और गुर्दे पर भी इसका बहुत ज्यादा असर पड़ता है। इसलिए डॉक्टर जितने दिन तक कहे उतने ही दिन तक पैरासिटामाल इस्तेमाल करें और अपने मन से कभी भी लांग टाइम तक पैरासिटामाल को इस्तेमाल नहीं करना है इसको पांच दिन तक इस्तेमाल करना हो तो इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है।