Betnovate cream in Hindi
Betnovate cream आपकी स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम को ठीक करने में काफी असरदार है। इस दवा का नाम है बेटनोवेट क्रीम जिसको (GSK Pharmaceutical) कंपनी बनाती है। यह दवा आपकी स्किन से जुड़ी प्रोब्लम जैसे कि सोरायसिस, एग्जिमा, आदि में काम आती है।
Uses of Betnovate cream in hindi
Betnovate cream का उपयोग
- यह दवा एक्जिमा (Eczema), डरमाटाइट्स (Dermatitis) और सोराइसिस (Psoriasis) को ठीक करने में काफी असरदार है। इससे पहले मैं आपको यह बता दूं कि एग्जिमा और डर्मेटाइटिस होता क्या है।
- इसे स्किन में इन्फेक्शन की समस्या को ठीक करने, स्किन में होने वाले एलर्जी की समस्या, स्किन पर सूजन आना, कान में बैक्टीरियल इंफेक्शन, दाग धब्बे, खाज, दाद, खुजली इन सभी समस्याओं में आप इसका उपयोग कर सकते है।
Dermatitis or Eczema
- अक्सर ये माना जाता है। जब भी हमारा इम्यून सिस्टम ( Immune System) यानि के रोग प्रतिरोधक क्षमता किसी भी बाहरी या केमिकल सब्सटेंस से व्यक्त कर जाती है ज्यादा ही रिस्पोंस से लगती है तो हमारे शरीर पर स्किन के ऊपर लाल चकत्ते या खुजली (Itching) होने लग जाती है जिसकी वजह से स्किन पर पैचेस पड़ने लग जाते हैं और हमें डर्मेटाइटिस (Dermatitis) या एक्जिमा (Eczema) हो जाता है।
Psoriasis
- अब बात करते हैं सोरायसिस (Psoriasis) के बारे में। ये तब आपको हो सकती है जब आपका इम्यून सिस्टम बिगड़ जाए यानि की आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में कुछ गड़बड़ी आ जाए जिसकी वजह से आपके स्किन पर पैचेस पड़ सकते हैं (Rashes) हो सकते हैं या आपको अत्यधिक खुजली हो सकती है।
Betnovate cream कैसे काम करती है?
- Betnovate दवा के अंदर (Betamethasone) नाम कम मेडिसिनल सॉल्ट होता है जिसके अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी एक्टिविटी (Anti-Inflammatory Activity) होती है। यह एक्टिविटी आपकी सूजन को कम करने में काफी असरदार है साथ ही साथ जो दर्द हो रहा है उसमें भी राहत मिलती है।
- अब बात करते हैं यह दवा आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता जब बिगाड़ गई या उसको ठीक करने में कैसे असरदार है इस दवा के अंदर इम्यूनो सप्रेसिव नाम की एक्टिविटी होती है जोकि आपके इम्यून सिस्टम यानि की रोग प्रतिरोधक क्षमता को (Balance) में लाती है यानि उसको संतुलन में लाती है जिसकी वजह से (sporiasis) जैसे गंभीर रोग में आपको राहत मिलती है।
Betnovate cream को इस्तेमाल करने का तरीका किया है?
अब बात करते हैं स्क्रीन के इस्तेमाल के बारे में।
- Betnovate क्रीम को दिन में एक से दो बार लगाएँ।
- Betnovate cream का इस्तेमाल दो हफ्तों तक आप कर सकते हैं।
- अगर आपकी उमर 1 साल से ऊपर है तो आप Betnovate cream इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसका इस्तेमाल एक वर्ष से कम आयु के बच्चों में नहीं होता है।
Betnovate cream side effects In Hindi
Betnovate cream के दूष्टप्रभाव और इसके नुकसान किया है?
- अब बात करते हैं इस दवा से जुड़े दुष्प्रभाव के बारे में।
- आप जहां भी दवा लगाते हैं वहां पर आपको खुजली दर्द इरिटेशन व जलन महसूस हो सकती है।
- अगर आपको पिम्पल्स हैं तो आप इस दवा का इस्तेमाल पिम्पल्स पर ना करें क्योंकि ये उनको और खराब कर सकती हैं।
- अगर आप (Breastfeeding) कराते हैं या आप प्रेग्नेंट हैं तो इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से ही करें।
Betnovate Cream Precautions In Hindi
Betnovate cream के precautions और सावधानियां
- अगर आप पहले से कुछ अन्य स्किन क्रीम या फिर अन्य कोई क्रीम इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसकी सूचना अपने डॉक्टर को ज़रूर दें। इस वजह से Betnovate क्रीम के साइडइफेक्ट होने की संभावना कम होती है। अगर आपको इससे एलर्जी है तो आप इसका इस्तेमाल न करें।
- गर्भवती महिलाएं और स्तनपान करने वाली महिलाएं Betnovate क्रीम इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह ज़रुर लें।
0 Comments