Okacet Tablet In Hindi

Okacet-Tablet-In-Hindi

  • आज हम आपको Okacet Tablet के बारे में जानकारी देंगे। ये एक एलोपैथिक दवा है जिसका निर्माण (Cipla Pharmaceutical) कंपनी करती है और इस दवा में (Cetirizine) नामक सॉल्ट पाया जाता है यानी इसे डॉक्टर की पर्ची के बिना किसी मेडिकल स्टोर से नहीं लिया जा सकता।


Okacet Tablet Uses In Hindi - ओकासेट टेबलेट के इस्तेमाल और उपयोग हिंदी में


  • तो आइ-ये जानते हैं यह दवा किस बीमारी के काम आती है। इस दवा का प्रयोग एलर्जी पराग, ज्वार, सर्दी, और जुकाम, के उपचार के लिए किया जाता है। यह दवा इनके कारण होने वाली खुजली को ख़त्म करने में भी मददगार है। और साथ ही इसका उपयोग नाक बहना, और सर्दी जुकाम के इलाज में किया जाता है। इसके इलावा पित्ती होने वाली खुजली को भी दूर करने में मदद करता है।


Okacet Tablet works in Hindi - ओकासेट टेबलेट कैसे काम करती है हिंदी में


  • तो आइये जानते हैं यह दवा कैसे काम करती है यह दवाएं एक (Antihistamin) है जोकि दवाई की कारवाई को रोक कर काम करती है। हमारे शरीर में एलर्जी के लिए जिम्मेदार है तो इस प्रकार यह दवा हमारी कार्रवाई को रोकती है और हमें एलर्जी के कारणों से राहत दिलाती है।


Okacet Tablet Dosage in Hindi - ओकासेट टेबलेट की खुराक हिंदी में


  • तो आइ-ये इसकी डोज के बारे में जानते हैं। वैसे इस दवा की 5 से 10 MG रात में सोते समय या डॉक्टर की सलाह के अनुसार लेनी चाहिए। अगर किसी व्यक्ति ने इस दवा की ओवरडोज ले ली है तो तुरंत ही उसे डॉक्टर के पास ले जाएं। 


Okacet Tablet Side Effects In Hindi - ओकासेट

टेबलेट के दुष्प्रभाव हिंदी में


  • तो आइ-ये इस दवा के साइड इफेक्ट के बारे में जानते हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं हर दवा के कुछ फ़ायदों के साथ साथ कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं। इस दवा के साइड इफ़ेक्ट जैसे थकान, सर-दर्द, और मुंह सूख-ना शामिल है। 


Okacet Tablet Warnings In Hindi - ओकासेट टेबलेट की सावधानियाँ हिंदी में


  • चलिए जानते हैं अब इस दवा से संबंधित कुछ सावधानियों के बारे में। दोस्तों इस दवा का प्रयोग वैसे तो बिल्कुल सच माना जाता है अगर हम इसे डॉक्टर की सलाह के अनुसार लें। 
  • अगर आपने शराब पी रखी है तो इस दवा के सेवन से अवश्य बचे। 
  • अगर आप किडनी या लिवर की बीमारी से ग्रस्त हैं या गर्भवती हैं तो फिर इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। 
  • ऐसा करना खतरनाक हो सकता है या फिर इस दवा को लेने के बाद भारी मशीन या ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए। ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। 


Okacet Tablet Substitute In Hindi - ओकासेट टेबलेट के विकल्प हिंदी में


  • अगर आपके क़रीबी मेडिकल स्टोर पर यह दवा उपलब्ध ना हो तो इसकी जगह आप (Cetzine), (Cetcip), (Ubcet), (Alday) टेबलेट ले सकती हैं।